चाईबासा, जुलाई 16 -- चाईबासा। कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की नई परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर रिंकी दोराई से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया। संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से कोल्हान विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों के सत्र विलंब को लेकर चिंता जाहिर की और परीक्षा नियंत्रक से सत्र विलंब को कैसे जल्दी सुधारा जाए, इस पर जोर देने के लिए आग्रह किया । साथ ही साथ बीएड मेथड पेपर, जेनेरिक पेपर का परीक्षा एवं परीक्षा में हो रहे है विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया। परीक्षा नियंत्रक ने अस्वस्त करते हुए कही कि जेनेरिक पेपर परीक्षा का 2 दिन के अंदर नोटिफिकेशन निकल जाएगा और बीएड मेथड पेपर परीक्षा का भी जल्द ही नोटिफिकेशन निकाल दिया जाएगा। विलंब सत्र को कैसे सुधारा जाए उस पर...