बेगुसराय, फरवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। यह 25 फरवरी तक दो पालियो में संपन्न होगी। प्रथम पाली दिन के 9.30 बजे से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 05.15 तक चलेगी। परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 30 मिनट पूर्व अर्थात 09 बजे एवं द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01. 30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। मैट्रिक परीक्षा-2025 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन कं...