बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- रामनगर। क्षेत्र की विलखिया माइनर में हुई खुदाई एवं सफाई कार्य का सोमवार को गुंजिता अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जेई पुष्पेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता ओम प्रकाश भी मौके पर मौजूद रहे। जिनसे कार्य की स्थिति, गुणवत्ता तथा समयबद्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के समय पानी आता रहे जिससे किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो और जल प्रवाह सुचारु रूप से बना रहे। बता दें कि उक्त माइनर की सफाई से जलभराव व अवरोध की समस्या दूर होगी और क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को सिंचाई से लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विपुल सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...