कौशाम्बी, जुलाई 6 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती रविवार को कड़ा धाम के नागा आश्रम में मनाई गई। इस मौके पर गोष्ठी हुई। पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे के ध्येय की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया और अखंड भारत की प्रेरणा दी। गोष्ठी के पश्चात आश्रम परिसर में नीम, जामुन, आम, सागवन आदि के दो दर्जन पौधे रोपे गए। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप उर्फ रिंकू मौर्य , सप्तमी पंडा, प्रदीप पटेल, बम भोला पंडा, राहुल कुशवाहा, अजय मौर्य, कादंबरी देवी, मुन्ना साहू, शशि कमल, अमन सोनी, मुन्ना पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...