आरा, अप्रैल 27 -- आरा। ब्रज गोपिका सेवा मिशन की ओर से आयोजित स्वामी श्री कृपालु जी महाराज के प्रमुख प्रचारक डॉ स्वामी युगल शरण जी द्वारा विलक्षण दार्शनिक प्रवचन में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पहले दिन आश्रमवासी सदस्य सौरभ कुमार (आईआईटी खड़गपुर) ने मंच संचालन करते हुए स्वामी के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया। मौके पर अजय राय, डॉ जीत शर्मा, सोनू राय और व्यवसायी राजेश तिवारी ने स्वामी जी का स्वागत किया। इसके बाद डॉ स्वामी युगल शरण जी ने अपने चिर परिचित अंदाज और शैली में प्रवचन शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...