प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शुक्रवार को तीन ट्रेन विलंब से पहुंची। जंक्शन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंताजर करने वाले यात्रियों की भीड़ नजर आई। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को जंक्शन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 40 मिनट, निलांचल करीब 40 मिनट, पीआरएल पैसेंजर करीब 20 मिनट विलंब से पहुंची। कुछ अन्य ट्रेन भी मामूली समय से विलंब से पहुंची। प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ ट्रेन में इंतजार में रूकी नजर आई। ट्रेन की लेटलतीफी के लिये यात्री पूछताछ काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक भटकते नजर आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...