मोतिहारी, फरवरी 2 -- सिकरहना, निज संवाददाता। इंटर की परीक्षा शनिवार से ढाका प्रखंड के पांच परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। ढाका में ढाका हाई स्कूल, एम. ए. यू. उच्च विद्यालय खैरवा, हरिभजन मिश्र कन्या उच्च विद्यालय करमावा, बाबा मस्तराम इंटर कॉलेज ढाका व स्टेप्स झौआराम में केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 4167 परीक्षार्थी का केंद्र है। परीक्षा को स्वच्छ व कदाचार मुक्त बनाने को लेकर सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। गेट पर पूरी तरह से सर्च के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा रूम में जाने दिया जा रहा है। पहले दिन शनिवार को सुबह में पहली पाली में निर्धारित समय से विलंब से पहुंचने के कारण के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गई। सुबह नौ बजते ही परीक्षा केंद्र का गे...