मैनपुरी, अगस्त 26 -- जनसुनवाई प्रणाली पोर्टल पर होने वाले असंतुष्ट फीडबैक व लंबित संदर्भों की विभागवार समीक्षा डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को की। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल को प्रतिदिन लॉगिन करें। कोई भी अधिकारी शिकायत के डिफॉल्ट होने की प्रतीक्षा न करें, शिकायत सी-श्रेणी में न मिले। किसी भी शिकायत में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त न हो साथ ही नंबर न कटें। डीएम ने कहा कि जिन विभागों में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ लंबित है, उनके निस्तारण की तिथि 31 अगस्त तक है। ऐसे सभी संदर्भ संबंधित अधिकारी अगले दो दिन में प्रत्येक दशा में निस्तारित करें। अधिशासी अभियंता बिजली द्वारा 99, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि द्वारा 32, तहसीलदार करहल द्वारा 17, समाज कल्याण अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक भोगांव द्वारा 11-11, सीएमओ, एआरटीओ द्वा...