अयोध्या, दिसम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। इंडिगो फ्लाइट को लेकर हुए संकट का शनिवार को महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर असर नहीं बताया जा रहा है। इंडिगो की तीन फ्लाइट शनिवार को थी। तीनों थोड़ी डिले रही। लेकिन यात्रियों को इससे कोई भी परेशानी न होने का दावा किया गया। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इंडिगो संकट का अयोध्या एयरपोर्ट पर कोई इम्पैक्ट नहीं रहा । नार्मल सारी फ्लाइट रही, थोड़ी डिले होकर चली। इंडिगो की तीन फ्लाइट थी, तीनो आपरेट हुई। डिले होने के कारण यात्रियों को फ्री स्नैक्स का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...