बक्सर, जून 14 -- पेज चार पर फ्लायर ----- हिन्दुस्तान का असर ---- स्पष्टीकरण साढ़े तीन घंटे तक अल्ट्रासाउंड के लिए इंतजार करती रही गर्भवती महिलाएं खबर पर सीएस ने लिया संज्ञान, जीएनएम का एक दिन के वेतन से कटौती फोटो संख्या-16, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के अल्ट्रासाउण्ड कक्ष के बाहर बैठीं महिलाएं। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। विलंब से अल्ट्रासाउंड कक्ष खुलने के मामले में सीएस डॉ शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने कड़ा एक्शन लिया है। आपके अपने हिन्दुस्तान ने पिछले 10 जून के अंक में पृष्ठ संख्या 5 पर अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर इंतजार करती रही महिलाएं शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर का असर यह हुआ कि सीएस ने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को इस दिशा में कारवाई करने का निर्देश दिया। प्रत्येक माह के 9 और 21 तारीख को अनुमंडल अस...