बक्सर, जून 16 -- युवा के लिए ----- सख्ती परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले हर परीक्षार्थी की ली जाए तलाशी डीएलएड की परीक्षा एमपी व बीबी हाई स्कूल में हो रही आयोजित 65 छात्र एमपी हाई स्कूल में पहुंचे विलंब से, नहीं मिला प्रवेश बक्सर, हमारे संवाददाता। डीएलएड (फेस-टू-फेस) की परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित एमपी व बीबी हाई स्कूल में आयोजित हो रही है। प्रथम वर्ष की परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शान्तिपूर्ण रूप से संचालित कराने का प्रयास जिला प्रशासन के स्तर से किया जा रहा है। इस कड़ी में एडीएम अनुपम सिंह ने एमपी उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रभारी डीएम ने प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। यदि कोई भी परीक्षार्थी निर्धारित समय के बाद आता है। तब उसे परीक्ष...