मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच अधीक्षक कार्यालय में समय से ड्यूटी पर नहीं आने वाले लिपिक पर कार्रवाई होगी। प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ. आभा रानी सिन्हा ने बुधवार को लिपिकों के आने और जाने के समय को लेकर नाराजगी जतायी। आधा दर्जन से अधिक लिपिकों को उन्होंने फटकार लगाते हुए पत्र भी जारी किया है। प्राचार्य ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि अधीक्षक कार्यालय के लिपिक नौ बजे के बदले 12 बजे डयूटी आते हैं। नतीजतन लोगों का कार्य समय पर नहीं हो पाता है। एक दिन के कार्य के लिए कई दिन लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। प्राचार्य ने कहा कि वह खुद समय का पालन करती हैं, इसलिए कार्यालय के लिपिकों को नियमानुसार डयूटी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी की स्वीकृति के बिना छुट्टी मान्य नहीं होगा।

हिंदी हिन्दु...