रामनगर, दिसम्बर 8 -- रामनगर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज पांडे और एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष नीरज कंडारी के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया। नीरज कंडारी ने कहा कि रामनगर महाविद्यालय में दूर दराज से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। कहा कि किन्हीं कारणों से कुछ छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से रह गईं थीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे छात्र-छात्राओं पर दोगुना विलंब शुल्क वसूलने का आदेश जारी किया है। कहा कि परीक्षा फार्म में विलंब शुल्क दोगुना किया जाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पूर्व में महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय मे...