प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में प्रवेशित प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ई-समर्थ पोर्टल को और दो दिन खोला जा रहा है। अब छात्र 14 और 15 अक्तूबर को प्रवेश ले सकेंगे। कुलसचिव प्रो. विनीता यादव ने सूचित किया कि यह अवसर केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है जो निर्धारित समयसीमा में पंजीकरण नहीं करा सके थे। विलंब से पंजीकरण कराने पर प्रति विद्यार्थी दो हजार रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह छूट सिर्फ दो दिनों के लिए दी जा रही है। बीएड पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विशेष राहत दी...