हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में शुक्रवार को गांधीनगर वार्ड से पार्षद रोहित कुमार पोस्टर लेकर विरोध दर्ज करने तब पोस्टर लेकर सड़क पर उतर गए जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सेना छावनी के हेलीपैड में पहुंचे। पार्षद का आरोप है कि आवास विकास में सैकड़ों लोगों को बेवजह नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने प्रशासन और सरकार पर लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वोट मांगने के समय नेता राजनीति करते हैं, लेकिन अब उनका दमन किया जा रहा है। उन्होंने सीएम से शीघ्र नोटिस वापस लेने की गुहार लगाई। विरोध में उतरे पार्षद को कोतवाल राजेश कुमार के नेतृत्व में नैनीताल रोड से पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें थाने लेकर आई। उपराष्ट्रपति और सीएम के शहर से निकलने के बाद पार्षद को पुलिस ने छोड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...