गाजीपुर, मार्च 19 -- सिधागरघाट। सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवध चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील कासिमाबाद में एक आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिवक्ता सौरभ वर्मा के साथ लखनऊ विभूति खंड गोमती नगर थाने में मारपीट, फर्जी मुकदमा तथा अभद्रता करने के संदर्भ में आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रस्ताव के माध्यम से सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को प्रस्ताव देते हुए न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया‌। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र सिंह सहित सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे तथा न्यायिक कार्यों से विरत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...