बिजनौर, मई 1 -- नजीबाबाद। मुस्लिम पर्सनल लॉ के आह्वान पर नजीबाबाद के मुगलूशाह, अजमल खान रोड सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लाइट बंद करके वक्फ बिल का विरोध किया गया। बुधवार रात मुस्लिम पर्सनल लॉ के आह्वान पर नजीबाबाद के मुगलूशाह, अजमल खान रोड सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लाइट बंद करके वक्फ बिल का विरोध किया गया। रात नौ से 9.15 बजे तक सभी ने विरोध में दुकानों और घरों की लाइट पूरी तरह बंद रखीं। यहां तक कि सड़कों पर लगी पालिका की लाइट भी बंद रहीं। इस पर हिन्दु पक्ष के लोगों ने नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। उनका कहना है कि बिल के विरोध में लोग अपने घर या प्रतिष्ठान की लाइटें बंद कर सकते हैं लेकिन पालिका की स्ट्रीट लाइट बंद करने का अधिकारी नहीं है। वहीं वर्तमान में पालिका में ईओ न होने के कारण उनका सीयूजी नंबर जेई कृष...