चाईबासा, अगस्त 7 -- चाईबासा। तांतनगर प्रखंड के कोकचो पंचायत के कोकचो गांव के टोला डोंगासाईं से बारूसाई होते हुए प्रोजेक्ट हाई स्कूल, कोकचो तक सड़क की दयनीय स्तिथि के मामले को लेकर ग्राम बारूसाई में जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल की अध्यक्षता में बैठक की गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से सैकड़ों छात्र,छात्राएं प्रोजेक्ट हाई स्कूल जाते है और बरसात के दिनों में सड़क के कीचड़मय स्तिथि रहने के कारण कई बच्चे स्कूल भी नहीं जाना चाहते हैं। किसी के बीमार होने पर या महिलाओं के गर्भवती होने की स्तिथि में एंबुलेंस को बुलाने पर खराब रास्ता होने के कारण एंबुलेंस गाड़ी भी गांव तक नहीं आता है।ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय सारे दल के नेता वोट मांगने आते है लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद हमारी सुधी लेने वाला कोई नहीं आता है। रास्ता के नहीं बनने के का...