धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच, रिम्स टू सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने गुरुवार को धनबाद में विरोध मार्च निकाला गया। झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कहा गया कि आदिवासी समाज के सम्मान की इस लड़ाई में भाजपा डटकर खड़ी है। जब तक अन्याय समाप्त नहीं होगा, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक विरोध मार्च कर एसडीओ को ज्ञापन दिया गया। मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि आदिवासी समाज पर हो रहे अन्याय को भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सड़क से सदन तक हर आदिवासी परिवार की अस्मिता और अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। यह लड़ाई सिर्फ आदिवासी समाज की नहीं बल्कि पूरे झारखंड की आत्मा और अस्मिता की लड़ाई है। भाजपा का हर कार्यकर्ता अंतिम दम तक सूर्या हांसदा क...