नई दिल्ली, जुलाई 25 -- ऑटो कंपोनेंट कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की मां रानी कपूर की स्थगन की मांग के बावजूद शुक्रवार को आयोजित की गई। बता दें कि कंपनी की मेजर स्टेकहोल्डर रानी कपूर ने 24 जुलाई को एक पत्र लिखकर कपूर परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर कुछ निदेशकों को नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई थी। सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय निधन हो गया था। इस बीच, शुक्रवार को कंपनी के शेयर को बेचने की होड़ देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 469.45 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 4.28% टूट गया।क्या है मामला दरअसल, दिवंगत संजय कपूर की मां और सोना समूह की पूर्व चेयरपर्सन रानी कपूर ने 24 जुलाई के पत्र में कहा था कि उनके बेटे...