रांची, अगस्त 8 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र में सीसीएल के अंतर्गत चलने वाले हल्के प्राइवेट वाहन चालकों की समस्याओं को लेकर जनता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष सह जेपीएससी सदस्य कमलेश सिंह,(असंगठित) के जोनल सचिव प्रताप यादव की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पिपरवार महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सीसीएल के अधिकारियों अरुण कुमार महतो एवं शिशिर गर्ग को दिया गया। ज्ञापन में संघ ने हल्के वाहन चालकों के लिए सात सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया। इसमें वाहन चालकों को एचपीसी के अनुसार वेतन भुगतान, वीटीसी कराना, सीएमपीएफ एवं पेंशन सुविधा चालू करना, हाजिरी बनाने की प्रक्रिया शुरू करना, मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराना, सभी नियोजित चालकों को 30 दिन का न्यूनतम वेतन देना, प्रत्येक माह चार दिन का विश्राम प्रदान करना, चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू ...