हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- नैनीताल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान शहर के रिक्शा स्टैंड पर उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक प्रदर्शनकारी युवक ने एक गाइड को थप्पड़ मार दिया। गाइड अन्य समुदाय का होने के कारण मामला तूल पकड़ने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इस कार्रवाई से नाराज संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर युवक को छोड़ने की मांग की। कोतवाली परिसर में काफी देर तक हंगामा हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को जोर आजमाइश करनी पड़ी। बाद में युवक की ओर से माफी मांगने के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ। दूसरी ओर, देर शाम दूसरे समुदाय के लोगों ने भी कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त क...