गोरखपुर, जून 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों के चल रहे विरोध के बीच शनिवार को छुट्टी के दिन बिजली कर्मियों ने बैठक की। इस दौरान आपस में लखनऊ में होने वाले महापंचायत को लेकर चर्चा की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ई. पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने छह जून को चंडीगढ़ में हुए विद्युत मंत्रियों के सम्मेलन में कहा है कि उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण व्यवस्था देश में श्रेष्ठतम है। सवाल यह है कि जब सरकारी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था देश में श्रेष्ठतम हो गई है, तब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण क्यों किया जा रहा है। उनका कहना था कि हम आगे किसानों व उपभोक्ताओं के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...