बहराइच, जून 28 -- बहराइच, संवाददाता। नमकीन खरीदने आए युवक से बकाया धन मांगने पर हमलावरों ने धन छीन ठेला उलट दिया। हमलावरों ने विक्रेता को डंडे, लात मुक्कों से पीटकर घायल कर दिया। कोतवाली में शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दे फरार हो गए। लोग तमाशबीन बने वारदात देख वीडियो बनाते रहे। घायल को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा है। नानपारा कोतवाली के कस्बे में पेट्रोल पम्प, आलोक ट्रेडिंग के सामने हसनगंज निवासी विजय कुमार पुत्र विशम्भर ठेला पर नमकीन लगाकर बिक्री कर परिवार की आजीविका चलाता है। शुक्रवार रात नौ बजे कुछ युवक नमकीन खरीदने पहुंचे तो विजय ने पुराना बकाया मांगा। जिस पर युवक बिगड़ने लगे। ठेला पर रखा धन छीन उलट दिया। जिससे सारी नमकीन सड़क पर बिखर गई। यही नही हमलावरों ने विजय पर डंडे, लात मुक्के बरसाए। वह जान बचाने को इधर स...