मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- जमालपुर। क्षेत्र के जमालपुर गांव में उपजिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को विरोध के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा। मंगलवार को आराजी नंबर 585 पर हुए अतिक्रमण को हटाने तहसीलदार इवेंद्र कुमार पुलिस एवं पीएससी के साथ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मौके की नजाकत को भांप कर वह पूरी टीम के साथ वापस लौट गए। इस दौरान राजस्व निरीक्षक बड़े लाल दूबे, थाना प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...