मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। गुरुवार सुबह नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर स्टेशन रोड पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। करीब तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान विरोध के बीच निगम ने ढाबा, खोखा, पार्किंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान पार्किंग चलाने वाले युवक से अपर नगर आयुक्त की जमकर नोकझोंक भी हुई। मौके पर मौजूद प्रवर्तन दल के तीखे तेवरों के चलते विरोध ज्यादा देर तक चल नहीं सका। आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। वह खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई करेंगे। शुरुआत स्टेशन रोड स्थित निगम के रैन बसेरा के पास हुई। यहां लंबे समय से अवैध रूप से पार्किंग व दुकानें संचालित की जा रही थीं। रहमानुलहक ने निगम टीम के समक्ष जबरदस्त विरोध भी जताया। पूरे परिसर की रजिस्ट्री होने की भी बात कही...