बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- विरोध के बीच शहर की सब्जी मंडी को कराया गया खाली पार्किंग के साथ नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार की रात शेखपुरा सब्जी मंडी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई सब्जी विक्रेताओं ने विरोध भी जताया। लेकिन, टाउन थाना पुलिस व डायल 112 की टीम ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया। अभियान के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, प्रधान लिपिक रंजीत कुमार सहित नगर परिषद के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने की योजना के तहत पहले चरण में छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। इसी कारण फिलहाल इलाके को खाली कराया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में पूरे सब्जी मंडी क्षेत्र की सफाई कर पेवर ब्लॉक ल...