प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। नगर निगम ने मंगलवार को कालिंदीपुरम स्थित प्रयागराज विकास प्राधिकरण की आवास योजना में अवैध रूप से पार्क में बनाए गए धार्मिक स्थल को हटा दिया। नगर निगम की टीम ने सबसे पहले टीनशेड हटाना शुरू किया तो विरोध शुरू हो गया। विरोध के चलते तुरंत कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। नगर निगम की टीम के साथ गई फोर्स ने आक्रमक रुख दिखाया तो विरोध करने वाले पीछे हटे और टीनशेड खोलने का काम शुरू हुआ। पीडीए के बुद्ध विहार आवास योजना के तिकोना पार्क के परिसर में अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाने की शिकायत मिली थी। नगर निगम ने इसकी जांच की तो अस्थायी ढांचा पार्क के परिसर में मिला। नगर निगम की टीम मंगलवार दोपहर दो बजे अवैध ढांचा हटाने पहुंची। विरोध की संभावना के मद्देनजर नगर निगम की टीम अपने साथ पुलिस भी लेकर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनु...