गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नौसढ़ से खजनी मोड़ तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने टीम का विरोध भी किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बीच उनकी एक नहीं चली। टीम ने इस दौरान 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। करीब एक महीने तक चलने वाला अतिक्रमण अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने पहले इस रूट पर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट किया। इस दौरान प्रवर्तन दल के अशोक सिंह ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि जिन भी दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाई गई है, उन्हें तत्काल खाली कर दें। इसके बाद भी काफी संख्या में दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई रखीं। इसके बाद टीम ने फुटपाथ पर दुकान सजाए दुकानों को बुलडोजर से हटाना शुरू कि...