महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के नाम पर हो रहे खेल भी उजागर होने लगे हैं। ब्लाक सिसवा में मर्जर में गड़बड़ी और भेदभाव की शिकायतें आने लगी हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिसवा के ब्लाक अध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्र ने खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा वंशीधर को ज्ञापन देकर कई गंभीर आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा वंशीधर अलग ही तर्क दे रहे हैं। ब्लाक अध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्र ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से स्कूल मर्जर का प्रस्ताव दिया गया है। स्कूल मर्जर से पहले स्कूल प्रबंध समिति, ग्रामीण, प्रधान, सभासद, अभिभावकों की सहमति जरूरी है। लेकिन इसमें कई विद्यालयों का बिना सहमति लिए ही मर्जर कर दिया है। जिस विद्यालय के लिए प्रधान, प्रबंध समिति व अभिभावकों व ग...