नई दिल्ली, अगस्त 13 -- ICICI News: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने भारी विरोध के बाद अर्बन एरिया यानी शहरी क्षेत्रों में नए ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (एमएबी) की जरूरत को घटा दिया है। बैंक ने इसे आंशिक रूप से 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये कर दिया है। यह संशोधन ग्राहकों के भारी विरोध के बाद किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने शहरी क्षेत्रों में नए ग्राहकों के लिए एमएबी की जरूरत को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था। हालांकि, नए बदलाव के बाद भी एमएबी लिमिट पहले की तुलना में 5,000 रुपये अधिक है।किन ग्राहकों को मिलेगी राहत इसके अलावा, बैंक ने सेमी-अर्बन एरिया में नए आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए न्यूनतम शेष राशि भी 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये कर दी गई है। ग्रामीण और से...