लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- शहर में दशहरा मेले को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहे विवाद का मंगलवार को समाधान हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में बताया कि पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस बार मेले में दुकानों के आवंटन के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन नगर पालिका के सभासदों और आम जनता के विरोध के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। अब मेले में दुकानों का आवंटन पूर्व की तरह परंपरागत प्रक्रिया से ही किया जाएगा और मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य मेले को पारदर्शिता के साथ आयोजित करना है, लेकिन आमजन और सभासदों की भावनाओं का सम्मान करते हुए टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर परंपरागत तरीके से ही मेले का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसा मेला नगर पा...