भागलपुर, नवम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रत्तीपुर घाट के पास बैरिया धार के मुहाने पर ड्रेजिंग कर गाद और मिट्टी हटाने के विरोध के बाद जहाज परिचालन के लिए वैकल्पिक रास्ते की तलाश शुरू हो गई है। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगानदी में भागलपुर होकर कहलगांव व सुल्तानगंज की ओर जहाज की आवाजाही के लिए सोमवार को दिनभर सर्वे किया गया। प्राधिकरण के अनुसार इस समय गंगा की मुख्य धार व बैरिया धार से पानी का बहाव हो रहा है। मुहाने की गहराई महज दो मीटर है। जबकि जहाज के परिचालन के लिए कम से कम चार मीटर गहराई जरूरी है। गंगा की मेन धारा से मानिक सरकार घाट के बीच चार किलोमीटर लंबे बैरिया धार के अधिकांश हिस्से की गहराई औसतन चार से छह मीटर है। सिर्फ मुहाने की गहराई कम होने के कारण यहां ड्रेजिंग शुरू किया गया था। ड्रेजिंग के अभाव में इस होक...