लखनऊ, सितम्बर 21 -- सरोजनीनगर, संवाददाता व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस का निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों की नींद टूटी है। अब कंपनी ने बंथरा बाजार के पास अधूरे नाले का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के साथ ही दोनों ओर नाले के निर्माण की जिम्मेदारी पीएनसी कंपनी की है। कई दिनों से नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था, जिसके कारण बारिश के दिनों में लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियां उठानी पड़ी। अधूरे नाले के कारण जल निकासी नहीं होने से सड़क पर पानी भर जाता था, जिसमें वाहन भी फंसते थे और जाम लगता था। सड़क की तरफ की दुकानों का कारोबार चौपट हो रहा था। बंथरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित सिंह चौहान का कहना है कि करीब छह माह पहले कंपनी ने पुराने नाले को तोड़ दिया था। उन्होंने नए नाले के ज...