हरिद्वार, नवम्बर 6 -- श्यामपुर। श्यामपुर रेंज के मुंढाल सोत्र क्षेत्र में वन गुर्जर के फूस के स्थान पर बने टीन शेड को विरोध के चलते वन विभाग की नहीं हटा पाई। मामले की शिकायत पर गुरुवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग के अधिकारियों ने टीम को निर्माण हटाने के निर्देश दिए तो वन गुर्जर ट्राइबल युवा संगठन के अध्यक्ष अमीर हमजा ने आपत्ति जताई। कहा कि यह निर्माण पुराना है और इसे पक्का निर्माण नहीं कहा जा सकता। वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर महेश शर्मा ने कहा कि वन क्षेत्र में किए गए सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाना प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...