शामली, जून 27 -- जिले के ग्रमीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के विरोध के चलते विभाग द्वारा गांवों को छोड शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया जारी है। वही अभी तक जिले में मात्र 23.8 फीसदी विद्युत उपभोगताओं के यहां पर ही स्मार्ट मीटर लगाए गए है। जिले में कुल 2 लाख 70 हजार 508 स्थानों पर स्मार्ट लगाए जाने थे। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बिल में हेराफेरी को रोकने के लिए विद्युत उपभोगताओं के यहां विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का अभियान करीब एक साल से चल रहा है। जिसके चलते जिले में 403 फीडरों और 1471 में से 788 सरकारी दफ्तरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद 23873 ट्रांसफार्ममरों के सापेक्ष 2236 टांसफार्ममरों पर और 244761 घरेलू विद्युत कनेक्शनों में से अभी तक कुल 60 हजार 983 घरों पर ही विद्युत स्मार्ट मीटर लगाए गए है। जो कुल ल...