नई दिल्ली, मई 19 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। खरगे ने इसे बीजेपी की "असहिष्णुता और तानाशाही प्रवृत्ति" का प्रतीक बताया और कहा कि सरकार असहमति की हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। एक्स पर एक पोस्ट में, खरगे ने भारतीय सशस्त्र बलों, नौकरशाहों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के प्रति कांग्रेस का समर्थन दोहराया, साथ ही किसी भी व्यक्ति के खिलाफ चरित्र हनन, उत्पीड़न, ट्रोलिंग, गैरकानूनी गिरफ्तारी या व्यवसायों के साथ तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की।प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी और विवाद हरियाणा पुलिस ने 18 मई को अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दिल्ली में...