रामपुर, सितम्बर 14 -- टीकाकरण का विरोध कर रहे 17 में 11 परिवारों को स्वास्थ्य महकमे की टीम ने मना लिया। सीएचसी अधीक्षक डा. आरके चंदेल की अगुवाई में परिवार के सदस्याें का टीकाकरण करा दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रवाना में 17 परिवार टीकाकरण का विरोध कर रहे थे। इसके लिए शनिवार को उनकी अगुवाई में टीम गांव पहुंची। वहां उन्हें बारह जानलेवा बीमारी जैसे टीबी, पोलियो, दस्त, टेटनेस, काली खांसी, गलाघोंटू, निमोनिया, हेपेटाइटिस बी, जापानी इंसेफेलाइटिस, खसरा और रूबेला आदि बीमारियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही बच्चों का टीकाकरण करवाने की सलाह दी। इस बाबत गांव में जगह-जगह लोगों के साथ बैठक भी की और उनकी शंकाओं को सुना। ग्राम पंचायत में कुल विरोधी परिवारों की संख्या 17 थी। जिसमें 11 परिवारों का टीकाकरण कराया गया। विरोधी परिवा...