मथुरा, नवम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मतदाता पुनरिक्षण (एसआईआर) के दबाव को लेकर शादी से एक दिन पहले लेखपाल सुधीर माहौर द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर लेखपाल संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लेखपालों के विरोध को बल देने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व तमाम कांग्रेसियों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लेखपाल सुधीर माहौर को शादी से एक दिन पहले आत्महत्या करने के लिए विवश करने के दृष्टिगत शासन प्रशासन के विरोध में मथुरा तहसील पर लेखपाल संघ द्वारा धरने का जिला कांग्रेस कमेटी पूर्ण समर्थन करती है। जिला कांग्रेस कमेटी शासन प्रशासन से मांग करती है, कि जिस अधिकारी ने लेखपाल सुधीर माहौर को आत्महत्या करने के लिए विवश किया है उसके खिलाफ कठोरतम कार्...