प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी की ओर से मनरेगा कानून को समाप्त करने, मतदाता सूची तैयार करने में गड़बड़ी सहित विभिन्न मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के इशारे पर पुलिस कांग्रेस के पदाधिकारी को हाउस अरेस्ट करते हुए आंदोलन को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी सहित ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट में प्रशासन के अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में वाराणसी एवं जनपद की घटनाओं की जांच करने के साथ ही पुलिस की मनमानी पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की गई है। इस दौरान कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, नगर अध्यक्ष इश्तियाक, प्रशांत सिंह, रवि भूष...