मुजफ्फर नगर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरनगर। कम्पनी बाग में सौन्दर्यीकरण के नाम पर कटे गए फलदायी पेड़ों का वन विभाग के द्वारा मूल्याकंन निर्धारित किया है। वन विभाग ने तीनों पेड़ों का मूल्याकंन तीन हजार रुपये निर्धारित करते हुए रिपोर्ट पालिका प्रशासन को भेजी है। वन विभाग के द्वारा निर्धारित किए गए मूल्याकंन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कीमती पेड़ों की कीमत वन विभाग के द्वारा मात्र तीन हजार लगाई गई है। सीधे इसका लाभ सीएनडीएस के ठेकेदार को दिया गया है। मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में सीएनडीएस द्वारा सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। इस सौन्दर्यीकरण के नाम पर कम्पनी बाग में कई फलदायी पेड़ों को चुपचाप काट दिया गया। इस बात की जानकारी मिलने पर सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, रजत धीमान आदि ने विरोध करते हुए पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामा किया था। उन्होंने दोष...