आरा, जुलाई 29 -- सहार,संवाद सूत्र। सहार में दो दिनों से हो रही बारिश ने एक बार फिर से सहार बाजार की सूरत बदल कर रख दी है। इसे ले ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे सहार थाना के मुख्य गेट के समीप धान की रोपनी कर गुस्सा जताया। गौरतलब हो कि सहार थाना से सहार बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क पर पैदल चलना भी इन दिनों मुश्किल हो गया है। इस मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर बने गड्ढे बन गए हैं जहां पानी भरा हुआ है। बता दें कि सहार प्रखंडवासी इसी मार्ग से बैंक पोस्टऑफिस, सब्जी बाज़ार,सहित व्यवसाईयों की कई प्रतिष्ठित दुकाने हैं, जहां हजारों की संख्या में लोगों का प्रतिदिन इस मार्ग पर आना-जाना लगा रहता है। रोपनी करने वालों में मुख्य रूप से पिंकु केसरी, विष्णु शंकर, मोहम्मद आजम, सलीमुद्दीन, राजू कुमार...