रामनगर, दिसम्बर 9 -- रामनगर, संवाददाता। पुछड़ी में 52 कच्चे पक्के मकानों को तोड़ने के विरोध में बैठक कर रहे लोगों को पुलिस ने जबरन हटा दिया। पुलिस के विरोध के बाद ग्रामीणों ने व्यापार मंडल भवन नागा बाबा मंदिर के पास बैठक की। इसमें वन विभाग, प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रही है। 16 दिसंबर को वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया। मंगलवार को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण बैठक के लिए पुछड़ी में एकत्रित हुए थे। इसकी भनक लगते ही पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां बैठक नहीं करने दी। इसके बाद लोगों ने संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार मंडल भवन नागा बाबा मंदिर के पास बैठक का आयोजन किया। इसमें पुछड़ी से विस्थापित लोगों के पुनर्वास करने की मांग उठी। साथ ह...