भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मांगे पूरी हो जाने के बाद बीते 17 दिनों से चल रही वार्ड 13 के पार्षद रंजीत मंडल की भूख हड़ताल समाप्त हो गई। इस बाबत पार्षद रंजीत मंडल ने बताया कि सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार के निर्देश पर विश्वविद्यालय थाने में गुरुवार को पार्षद के विरोधी गुट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद महापौर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर समेत अन्य ने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल तुड़वाई। पार्षद ने बताया कि आईसक्रीम पार्लर के मालिक समेत अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। इसके बाद हड़ताल तोड़ दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...