शामली, अप्रैल 8 -- नगर पालिका शामली परिषद में चेयरमैन के विरोधी खेमे के छह में से तीन सभासदों और चेयरमैन के बीच समझौता हो गया है। सभासदों का कहना था कि पूर्व ईओ रामेन्द्र सिंह की उनकी लडाई थी और जब उनका स्थानांतरण हो गया है तो मनमुटाव भी खत्म हो गया है। उन्होने पूर्व में की गई शिकायतों को भी वापस लेने का आश्वासन दिया है। नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व छह सभासदों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। इनमें से तीन भाजपा सभासद राजीव गोयल, पंकज गुप्ता, सेठपाल सिंह का सोमवार को अग्रवाल समाज के लोगों ने चेयरमैन अरविंद संगल से समझौता करा दिया। तीनों सभासद अग्रवाल समाज के प्रवीन गर्ग व दीपक बंसल के साथ नगर पालिका पहुंचे और चेयरमैन से गले मिलकर आपसी मतभेद को खत्म कर दिया। तीनों सभासदों ने बताया कि कुछ समय पहले पूर्व ईओ रामेन्द्र सिंह द्वारा सभ...