पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा की जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी सोशल मीडिया व यू ट्यूब के माध्यम से तरह तरह की भद्दी और अनर्गल बात कर रहे हैं। तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अब महागठबंधन के नेताओं के द्वारा नयी साजिश रची गयी है। महागठबंधन के समर्थक के माध्यम से मारपीट कर दहशत फैलाएंगे और नाम लेशी सिंह का लेंगे। जनता सब समझती है। जितने भी साजिश रचेंगे, ये लोग विफल रहेंगे। अपने आवास पर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लेशी सिंह ने कहा कि राजनीति में गंदी हरकत न हो। लोकतंत्र में अपनी पार्टी के विचार धारा व सिद्धांत लेकर जनता के बीच जाते हैं। ये लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। इसी शहर में सब को रहना है। ऐसी हरकत से बचना चाहिए। इस संबंध में आयोग के साथ जिला और पुलिस प्रशासन क...