लखनऊ, मई 15 -- -21 मई से 10 जून के बीच समर कैंप में होनी हैं विभिन्न गतिविधियां लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से शुरू होने वाले समर कैंप का राजकीय और शासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए स्कूलों में कोई इतंजाम नहीं है। ऐसे में दोपहर डेढ़ बजे तक स्कूलों में छात्र और छात्राओं की खेल व अन्य गतिविधियां कराना काफी मुश्किल है। शिक्षक संगठनों ने स्कूल महानिदेशक से समर कैंप रद्द करने की मांग उठायी है। समर कैंप शेड्यूल रद्द न करने पर शिक्षकों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सात मई को समर कैंप के आयोजन से जुड़े दिशा निर्देश जारी किये थे। राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित माध्यमिक स्कूलों में 21 म...