अररिया, फरवरी 12 -- फारबिसगंज। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को 11वें दिन भी जारी रही। मंगलवार को प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों डीलर प्रखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी डीलरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार के सभी 38 जिलों के 55 हज़ार पीडीएस डीलरों को गुजरात सरकार की तर्ज पर 20 हज़ार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए। डीलरों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक एसोसिएशन की मांगों को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...