नई दिल्ली, जुलाई 5 -- -नए पदों और वित्तीय आवश्यकताओं की शीघ्र पूर्ति सुनिश्चित करें डीयू प्रशासन -'स्वयं' व 'मूक्स' जैसे ऑनलाइन माध्यमों की अनुमति देना अध्यापन पदों और वित्तीय आवश्यकताओं को टालने का प्रयास नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अकादमिक परिषद में पूरक एजेंडा के माध्यम से प्रस्तुत पांच प्रतिशत क्रेडिट स्वयं और मूक्स जैसे ऑनलाइन माध्यमों से अर्जित करने के प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया है । डूटा ने दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति प्रो योगेश सिहं को पत्र लिख कर साफ कर दिया है कि यह प्रस्ताव स्पष्ट रूप से विश्वविद्यालय में चौथे वर्ष के लागू होने से उत्पन्न अतिरिक्त अध्यापन पदों और वित्तीय आवश्यकताओं को टालने की मंशा को दर्शाता है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूर्...