समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट कैंपस में सोमवार की दोपहर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने अपनी समस्या को लेकर डीएम से फरियाद करने पहुंचे। पहले तो कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की, बाबजूद बड़ी संख्या में हसनपुर प्रखंड से पहुंचे लोग कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर बैठ गए। इसी बीच कलेक्ट्रेट पहुंचे डीएम ने उसके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनकर उन्हें समुचित न्याय का भरोसा दिया। बताते चलें की 4 दिसंबर को हसनपुर थाना के मंगलगढ़ कोठी के 13 एकड़ भूमि पर वर्ष 1993 में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था। इस संबंध में कोठी के प्रबंधक विपीन कुमार सिंह ने अतिक्रमण खाली कराने को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया था, जिस पर मुकदमा चला। इसपर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन के द...